दरोगा ने पीड़ित से ही लिए 3100 रुपए, सीओ ने दिलाए वापस

उत्तर प्रदेश जनपद अलीगढ पुलिस के कारनामे भी अजब निराले है। ऐसा ही कुछ कारनामा थाना बन्नादेवी पुलिस ने किया एक लूट में। 1 नवंबर को नाजिम पुत्र युसूफ से एसपी सिटी कार्यालय के सामने सुबह लुटेरे मोबाईल लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित नाजिम के मोबाईल पुलिस बरामद नहीं कर सकी और नाजिम से 3100 रुपए लेकर लुटेरे पर के पास से दिखाते हुए बताया कि लुटेरे ने मोबाईल राह चलते किसी को बेच दिया जिसमें से 3100 रुपए बरामद कर…

Read More